Corona Virus से बचाव के लिए काफी नही है एक Mask, जानें Expert के मुताबिक कैसे पहने Mask | Boldsky

2021-04-24 71

Various types of measures are being used to prevent corona virus infection. People have also been appealed to keep a mask on continuously while exiting the house. There are many types of masks available in the market at the moment which can be helpful in protecting you from infection. Since the second wave of corona is being considered more contagious, experts are emphasizing more on 'double masking' at this time.

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए तमाम प्रकार के उपायों को प्रयोग में लाया जा रहा है। लोगों से घर से बाहर निकलते समय अच्छे तरीके से लगातार मास्क लगाकर रखने की भी अपील की जाती रही है। बाजार में इस वक्त कई तरह के मास्क उपलब्ध हैं जो संक्रमण से आपको सुरक्षित रखने में सहायक हो सकते हैं। चूंकि कोरोना की दूसरी लहर को ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है ऐसे में इस समय 'डबल मास्किंग' पर विशेषज्ञ ज्यादा जोर दे रहे हैं।

#Coronavirus #Mask #Rightwaytowearmask

Videos similaires